पूर्णिया, नवम्बर 22 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। पूर्णिया-सहरसा बड़ी रेलखंड के बीच स्थित जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने से यात्रियों में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। पटना सहित अन्य राज्यों में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए यह स्टेशन सबसे सुविधाजनक पड़ाव है, लेकिन ट्रेन नहीं रुकने से लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। यात्रियों ने बताया कि इस रूट पर दो प्रमुख ट्रेनें कोसी एक्सप्रेस और जनहित एक्सप्रेसचलती हैं । लेकिन दोनों ही एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जानकीनगर में नहीं है। जबकि राजस्व के मामले में जानकीनगर स्टेशन सरसी से अधिक आय देता है फिर भी सरसी में जनहित एक्सप्रेस रुकती है और जानकीनगर को अब भी ठहराव से वंचित रखा गया है। लोगों का कहना है कि ट्रेन पकड़ने के लिए रात में मजबूरन भाड़े की गाड़ियों से बनमनखी ज...