पूर्णिया, नवम्बर 12 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।विधानसभा चुनाव के दौरान मंगलवार को जानकीनगर थाना क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान करने पहुंचे तीन युवकों को सुरक्षा बलों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवकों की पहचान एजाज आलम (25 वर्ष), अरशद (28 वर्ष) और आबिद आलम (22 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों दूसरे मतदाताओं के पहचान पत्रों का उपयोग कर मतदान करने की कोशिश कर रहे थे। संदेह होने पर सुरक्षा बलों ने उन्हें रोककर पूछताछ की गई। जिसके बाद फर्जी मतदान का मामला सामने आया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को हिरासत में ले लिया और बरामद पहचान पत्रों को जब्त कर लिया। तीनों के खिलाफ औपचारिक रूप से मामला दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...