पूर्णिया, नवम्बर 23 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।जानकीनगर चोपड़ा बाजार क्षेत्र में ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट के अधूरे छात्रावास को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। विद्यालय परिसर में 12 वर्षों से छात्रावास का निर्माण अधूरा पड़ा है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए प्रस्तावित छात्रावास भी अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक जानकीनगर थाना क्षेत्र की 14 पंचायतों के छात्र और छात्राएं इसी विद्यालय में पढ़ने आते हैं। 59 एकड़ जमीन उपलब्ध होने के बावजूद न तो बालिका छात्रावास बन पाया है और न ही छात्रों के लिए पूर्ण छात्रावास तैयार हो सका है। छात्रावास की सुविधा नहीं मिलने से विद्यार्थियों को रोज करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय कर विद्यालय पहुंचना पड़ता है। पूर्व छात्र सौरभ कुमार ने बताया कि इतनी जमीन हो...