मधुबनी, अक्टूबर 8 -- हरलाखी,एक संवाददाता। बासोपटी थाना की पुलिस व एसएसबी के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान जानकीनगर बॉर्डर पर 1110 लीटर नेपाली शराब के साथ आठ बाइक भी जब्त कर लिया। जबकि इस कार्रवाई के दौरान सभी तस्कर शराब व बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। हालांकि चुनाव से पहले भारत-नेपाल सीमा पर शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस व एसएसबी की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। बासोपट्टी पुलिस व जानकीनगर एसएसबी कैम्प के जवानों ने यह कार्रवाई बॉर्डर पीलर संख्या 277/01 के निकट की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस व एसएसबी बॉर्डर क्षेत्र में संयुक्त गस्ती के लिए निकले। जहां गस्ती टीम ने सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों की जांच, अवैध धंधे में संलिप्त धंधेबाजों की धड़पकड़, नशीले पदार्थों के आवागमन पर रोक और सीमा पर शांति व सुरक्षा के मद्देनजर तलाशी अभियान चलाया गया।...