पूर्णिया, जनवरी 13 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत जानकीनगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा। उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी प्रमोद कुमार ने नगर पंचायत जानकीनगर के बोर्ड की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट भी लगायी जायेगी। नगर पंचायत जानकीनगर में जल-निकासी के लिए एक बड़ा मास्टर प्लान भी बनाया जाएगा। नगर पंचायत जानकीनगर में सड़क किनारे दोनों तरफ अतिक्रमण मुक्त भी कराया जाएगा। प्रमुख-चौक चौराहों पर सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण कराया जाएगा। ताकि राहगीरों को खुले में शौच न करना नहीं पड़े। नगर पंचायत जानकीनगर में पार्क का निर्माण भी कराया जायेगा। इससे मार्निंग वॉकर को सुविधा मिलेगी। राजस्व को भी बढ़ावा मिलेगा। राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आवंटित एक एम्बुलेंस जानकीनगर को मिला था, उसका संचालन अब नगर पं...