लखीसराय, सितम्बर 8 -- चानन, निज संवाददाता। जानकीडीह पंचायत में मनरेगा योजना में जमकर हेराफेरी की गई है। पंचायत के 13 वार्ड सदस्यों में से सात वार्ड सदस्यों द्वारा मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। 15वीं, शश्टम सहित अन्य योजना में जमकर हेराफेरी की गई है। पंचायत के वार्ड संख्या 03 के वार्ड सदस्य कंचन देवी, वार्ड संख्या पांच के संजय यादव, वार्ड संख्या 6 की बबीता देवी, वार्ड 8 के अमरजीत पासवान, वार्ड 10 के पुकार बिंद, वार्ड 11 रंजीत कुमार, वार्ड संख्या 13 रिंकू देवी सहित सैकड़ों लोगों के हस्ताक्शरयुक्त आवदेन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री नई दल्ली, डीएम,डीडीसी, पीओ को देकर जांच की मांग की है। इन लोगों द्वारा दिए आवेदन में कहा गया कि मुखिया, पीआरएस की मिलीभगत से फर्जी मास्टर रोल तैयार कर राशि की हेराफेरी की गई...