उत्तरकाशी, मई 6 -- यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में गत वर्ष आई आपदा के बाद अभी तक बस पार्किंग के पीछे का मलबा नहीं हटाया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मलबे में यहां बस पार्किंग के पीछे से उतरने के लिए सीढ़ी लगी है, जो मलबे में दबी है। इस कारण आवाजाही में दिक्कत होती है। बीते वर्ष बरसात के दौरान यमुना नदी में आई बाढ़ से जानकीचट्टी पार्किंग के आसपास भारी मलबा आ गया था, लेकिन यात्रा शुरू होने के बाद भी बस पार्किंग के पीछे अभी भी मलबा पड़ा हुआ है। वहीं, बस पार्किंग के पीछे से नीचे उतरने के लिए लगी सीढ़ी भी मलबे में दबी हुई है, जिससे पार्किंग के पीछे जाने के लिए यात्री सीढ़ी से नहीं उतर पा रहे है, जिस कारण उन्हें लंबे रैंप से होकर उतरना पड़ता है। स्थानीय निवासी अरविंद रावत, जसपाल परमार, राकेश रावत, सं...