बरेली, सितम्बर 8 -- सनसिटी विद्युत उपकेंद्र में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी इंटेली स्मार्ट की सहायक द्रौपदी इंटरप्राइजेज के लोगों ने उपकेंद्र में तैनात टीजी टू के साथ मारपीट की। विरोध करने पर लॉगसीट, शिकायत बुक फाड़ मौके से भाग गए। मामले में उपकेंद्र के जेई की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सनसिटी उपकेंद्र के अवर अभियंता (जेई) नीरज पंवार ने इज्जतनगर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर ढ़ाई बजे उपकेंद्र पर टेक्निकल ग्रेड टू (टीजी टू) राहुल कुमार की ड्यूटी थी। वह ड्यूटी कर रहा था कि तभी स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी इंटेली स्मार्ट की सहायक (पेटी कांट्रैक्टर) द्रौपदी इंटरप्राइजेज के कर्मचारी गोल्डी और मोनिस शंखधार उपकेन्द्र पर पहुंचे और लाइनमैन को साथ भेजने के लिए टीजी टू से कहा। टीजीटू ने कारण पूछा तो...