मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को स्वास्थ्य के साथ शैक्षणिक संस्थानों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। प्रभात फेरी व रैली निकाल लोगों को गंभीर बीमारी एड्स से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। बताया गया कि जानकारी व सुरक्षा से ही इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है। जिला यक्ष्मा केंद्र से निकली प्रभात फेरी को सीएस डॉ. अजय कुमार, जिला संक्रमण नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सीके दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी में एएनएम स्कूल की छात्राए और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। प्रभात फेरी यक्ष्मा केंद्र से निकलकर सदर अस्पताल होते हुए कलेट्रेट परिसर तक गई। मौके पर रोशन मिश्रा, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं, एसकेएमसीएच के एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर में हुए कार्यक्रम में केंद्र के नोडल...