पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी देने के लिये शुक्रवार को ब्लाक से सटे गांव जादौपुर नथा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया। ग्रामप्रधान संजय पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सचिव विवेक वर्मा ने आवास, पेंशन समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। चौपाल के दौरान ही अचानक डीडीओ भी जादौपुर पहुँच गये। डीडीओ ने ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान डीडीओ व प्रधान ने 20 महिलाओं को कंबल बांटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...