गोपालगंज, अगस्त 26 -- जिले के जादोपुर थाने की पुलिस ने रविवार की रात क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पायी सफलता गिरफ्तार आरोपितों में हरियाणा व मध्यप्रदेश के तस्कर हैं शामिल,पुलिस ने तस्करों की दो कार भी की जब्त गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के जादोपुर थाने की पुलिस ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो कार से 533 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करों की दोनों कार भी जब्त कर ली। गिरफ्तार तस्करों पर मद्य निषेध के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जादोपुर थाने की पुलिस ने गम्हरिया के किसान भवन के समीप छापेमारी की। जहां से एक क्षतिग्रस्त कार से 286.56 लीटर विदेशी शराब के साथ मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेल थाना के करिकापुर गांव ...