गोपालगंज, अक्टूबर 8 -- 302 पीस नकली हेयर ऑयल और 604 पीस खाली स्टीकर लगे बोतल बरामद बजाज कंपनी के जांच पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में दिया आवेदन गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। जादोपुर बाजार स्थित एक दुकान पर बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर नकली हेयर ऑयल बनाने के धंधे का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में नकली उत्पाद बरामद किया। दुकान सुरेन्द्र साह की बताई जा रही है। बजाज कंपनी के जांच अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान बजाज कंज्यूमर कंपनी के नाम से बेचे जा रहे 100 ग्राम के बोतल में बंद 302 पीस नकली हेयर ऑयल, स्टीकर लगे हुए 604 खाली बोतल तथा कंपनी के नाम और लोगो वाले 8,820 रैपर जब्त किए गए। बताया जा रहा है कि आरोपी असली ब्रांड के बोतल और पैकिंग की हूबहू नकल कर बाजार में नकली हेयर ऑयल की आप...