गोपालगंज, फरवरी 26 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर बलुआ टोला गांव में बुधवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की देख रेख में सभी का इलाज चल रहा है। घायलों में बलुआ टोला गांव निवासी किशुनदेव महतो उनकी पत्नी फुलझरी देवी पुत्र संतोष महतो व संजय महतो शामिल हैं। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार किशुनदेव महतो के साथ उनके पट्टीदारों से जमीन का विवाद पूर्व से चला आ रहा है। जिस जमीन के कुछ हिस्से पर पट्टीदारों द्वारा मकान बनाया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर मारपीट की गयी। वहीं पुलिस घायलों का फर्द बयान लेकर एफआईआर जर्द करने की कार्रवाई में जुट गयी ह...