गोपालगंज, नवम्बर 21 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जादोपुर बाजार से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क पर गंदे नाले का पानी बहने से राहगीर परेशान हैं। यह सड़क गोपालगंज से मंगलपुर होते हुए बेतिया जाने वाला मुख्य मार्ग है। लेकिन, नाले का पानी सड़क पर फैल जाने से स्थिति बेहद खराब हो गई है। स्थानीय पारस प्रसाद, रंजीत कुमार का कहना है कि नाले की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है। जिसके कारण पानी उफनकर सड़क पर आ रहा है। थाना से महज कुछ ही दूरी पर सड़कों पर लगातार गंदा पानी जमा रहने से बदबू फैल रही है । ग्राहकों का आना-जाना भी कम हो गया है। वाहन चालकों को फिसलन और गड्ढों के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात में हालात और भी खराब हो जाते हैं, क्योंकि जलभराव में सड़क दिखाई नहीं देती। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों, मरीजों और रोजमर्रा काम पर निकलने वा...