दुमका, अगस्त 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नकटी खेल मैदान में आदिवासी क्लब काठीकुंड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जादू सोरेन मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप का समापन हुआ। फाइनल मुकाबला एफसी छोकरा दुमदुमा और एफसी सारजेम बागान के बीच खेला गया। सीधे मुकाबले में दोनों टीम 2 - 2 गोल के साथ बराबरी पर रहे। रोमांचक मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें दुमदुमा ने एक गोल दागकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम एफसी छोकरा दुमदुमा को दुमका सांसद नलिन सोरेन ने 50 हजार रुपये नकद व शानदार ट्रॉफी प्रदान की। वहीं उपविजेता एफसी सारजेम बागान को विधायक आलोक कुमार सोरेन ने 30 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। तीसरे स्थान पर रही रिगल मैदान, दुमका की टीम को जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने 10 हजार रुपये की राशि सौंपी। चौथे सेमीफाइनलिस...