खगडि़या, जुलाई 26 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि जादू से 20 लाख से 40 लाख बनाने वाला ठग नकदी के साथ पुलिस ने कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के सिवाना से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कथित जादूगर ठग कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के सिवाना गांव निवासी त्रिलोकी मेहता का पुत्र गोपाल मेहता बताया जा रहा है। तलाशी के दौरान गिरफ्तार गोपाल के बक्सा में रखे पांच लाख 97 हजार नकदी बरामद किया गया है। एक सिपाही को विश्वास में लेकर जादूगर 20 लाख का ठगी किया था। वह 15 लाख बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन व पांच लाख घर से जमा राशि की थी। दोस्त की सिफारिश पर सिपाही पर भरोसा कर बैठा था। जानकारी के अनुसार पीड़ित डुमरिया खुर्द गांव निवासी सिपाही अंकेश कुमार झा ने परबत्ता थाना में आवेदन देकर बताया कि उनके दोस्त गोपाल कुमार ने कटिहार से फोन कर एक व्यक्ति अनवर का नाम बताया। उन...