सिमडेगा, नवम्बर 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में भारतीय रिजर्व बैंक रांची क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा वित्तीय साक्षरता के प्रसार के लिए जादू से जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर विद्यार्थियों को मनोरंजक और प्रभावशाली तरीके से वित्तीय ज्ञान से परिचित कराया गया। ताकि वे न केवल स्वयं जागरूक बनें, बल्कि समाज में वित्तीय जागरूकता के वाहक की भूमिका निभा सकें। कार्यक्रम में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, कस्तूरबा, पॉलिटेक्निक कॉलेज और एसएस 2 हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक रांची क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आज के युग में वित्तीय साक्ष...