वार्ता, अप्रैल 25 -- राजस्थान में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक आदमी ने जादू-टोने के शक में अपने दो दोस्तों की हत्या करने के बाद मंदिर के चौकीदार को भी मार डाला। उसे शंका थी कि उसके दोस्तों ने उस पर जादू-टोना करवा दिया है, जिसके कारण उसकी नौकरी और शरीर में तकलीफें आ रही थीं। राजस्थान के भीलवाड़ा में अय्यपा मंदिर के चौकीदार और अपने दो दोस्तों की हत्या करने वाले मनोरोगी दीपक नायर के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने जादू-टोने के शक में अपने दोनों दोस्तों की हत्या की। दीपक नायर से खुद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने करीब एक घंटे पूछताछ की। पूछताछ में नायर ने बताया कि उसकी नौकरी और शरीर में तकलीफें आ रही थीं। उसे शंका थी कि उसके दोस्त मोनू ने उस पर जादू-टोना करवा दिया। सोमवार सुबह मोनू टांक उसके घर था...