संभल, नवम्बर 6 -- थाना नखासा इलाके के गांव रुकउद्दीन सराय निवासी ज्ञानवती गुरुवार को जिला अस्पताल के बाहर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर आंखों की दवाई लेने आई थी। इसी दौरान शहर कोतवाली क्षेत्र में दो अज्ञात लोगों ने उसे जादू-टोने का झांसा देकर उसके कानों के कुंडल और गले की तवजिया उतरवा ली और फरार हो गए। घटना के बाद महिला जिला अस्पताल के बाहर फूट-फूटकर रोने लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस ने अज्ञात ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...