मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा गांव में साढ़े चार साल की बच्ची की पीट-पीट कर हत्या मामले में पुलिस जादू-टोना से जोड़कर भी जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस को जादू-टोना के कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस ने हिरासत में लिये गए एक भगत की महिला रिश्तेदार को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। एसडीपीओ सकरा मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जादू-टोना से संबंधित फिलहाल कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। जल्द ही हत्याकांड में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी। पुलिस को बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : बच्ची के शव को एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया। इसकी रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। इस रिपोर्ट से ही बच्ची की हत्या के कारणों का पता चलेगा। बच्ची के स्वाब का एसकेएमसीएच के प...