लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 11 -- शहर के सेंट बिलाल पब्लिक स्कूल में मेरठ से आए प्रसिद्ध जादूगर सम्राट वर्मा ने बच्चों के लिए रोमांचक जादू कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शुरुआत से अंत तक चले इस शो में जादूगर ने अपने अनोखे कौशल और तेज बुद्धि से बच्चों और स्टाफ का दिल जीत लिया। सम्राट वर्मा ने अखबार के छोटे-छोटे टुकड़े जोड़कर पूरा अखबार बनाना, उनसे नोटों की बारिश कर देना, ताश की गाड़ी का जादू, किसी की जन्मतिथि बताना, मन की बात पढ़ लेना, किसी ने सुबह क्या खाया यह बताना जैसे हैरतअंगेज जादू दिखाए। इसके अलावा बोतल-गिलास जादू, छड़ी का जादू, लोटे से पानी निकालना, झोले से गिफ्ट निकालना, रस्सी और दूध का जादू, कोल्ड ड्रिंक बदलना, नोट की वैल्यू बदलना जैसे करतब देख बच्चे रोमांचित हो उठे और कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष हाजी मजी...