औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- छोटी खेल मैदान के शिक्षण संस्थान में गुरुवार को जादू कलाकार अमित कुमार ने बच्चों को एक से एक जादुई करतब दिखाकर उन्हें अंधविश्वास के प्रति जागरुक किया। जादू शो के दौरान उन्होंने रस्सी को एक झटके से डंडा बनाना, गेंद व नोट गायब करना, फिर कागज बना देना जैसे कई करतब बच्चों को दिखाया। बच्चों ने खूब आनंद उठाया तथा हर जादू पर जमकर तालियां बजाई और बच्चे जादू देखकर आश्चर्यचकित हो गए। जादूगर ने कहा कि जादू एक मैजिक ट्रिक है। यह अंध‌विश्वास के प्रति जागरुकता का एक बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि किसी भी अंधविश्वास पर विश्वास नहीं करना चाहिए। प्राचार्य सीपी सिंह और सचिव विजय कुमार कर्ण समेत शिक्षकों ने कहा कि जादू का मुख्य उद्देश्य सिर्फ बच्चों को मनोरंजन करना ही सिर्फ नहीं है बल्कि उन्हें अंधविश्वास के प्रति जागरूक भी करना है। ज...