घाटशिला, जून 14 -- जादूगोड़ा । जादूगोड़ा की मुख्य सड़को पर इन दिनों रैश ड्राइविंग से कई लोग घायल हो रहे हैं । वही जादूगोड़ा-नरवा मुख्य सड़क स्थित झरिया गांव के समीप कुछ मनचले लोगों द्वारा स्प्लेंडर जेएच 05 डीके 4951 मोटरसाइकिल से रैश ड्राइविंग कर रहे थे जिसके सामने से आ रहे पूर्व यूसील कर्मी रणजीत गोप मुख्य रूप से घायल हो गया । जिसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया श्रीराम सोरेन को दिया गया और उन्होंने जादूगोड़ा पेट्रोलिंग टीम की मदद से प्राथमिक उपचार के लिये यूसील अस्पताल जादूगोड़ा लाया गया जहाँ से बेहतर इलाज हेतु ब्रह्मानंद अस्पताल भेज दिया गया । इस बारे में जानकारी देते हुए मुखिया श्रीराम सोरेन ने कहा कि जिन लोगो ने पूर्व यूसील कर्मी को टक्कर मारी है वे लोग अपना मोटरसाइकिल छोड़ भाग गए जिसे पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है । कहा कि ल...