घाटशिला, अप्रैल 9 -- जादूगोड़ा - नरवा मुख्य सड़क पर धोबनी गांव के समक्ष में दो मोटरसाइकिल की मंगलवार कोआपस में भिड़ंत गई। इधर इस हादसे में जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के धोबनी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अकमल हुसैन समेत उसी गांव के नलखन सोरेन व उसकी पत्नी शंकुतला सोरेन घायल हो गई। सभी को गंभीर चोटे आई है। घटना के बाद जादूगोड़ा थाना के हाइवे पेट्रोलिंग के सब इंस्पेक्टर राजेश पासवान, चालक रणजीत कुमार राम, शैलेश महतो व भारत यादव ने मानवता दिखाते हुए सभी घायलों को यूसिल अस्पताल पहुंचाया जहां उनका ईलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...