घाटशिला, जून 29 -- जादूगोड़ा:लगातार बारिश के कारण यूसील जादूगोड़ा डैम में जलस्तर खतरे की सीमा पार कर गया है, जिससे डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं। इसके चलते स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ गया है।नदी के तेज बहाव का असर जादूगोड़ा कॉलोनी पर भी पड़ा है, जहां बी टाइप क्वार्टरों में पानी घुस गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यूसील प्रबंधन ने तत्काल सुरक्षा के निर्देश जारी किए। सीआईएसएफ जवानों की मदद से प्रभावित क्वार्टरों को खाली कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...