घाटशिला, जून 24 -- जादूगोड़ा । जादूगोड़ा के आसनबनी लैंप्स धान अधिप्राप्ति केंद्र से सरकारी अनुदान पर धान बीज क्रय मंगलवार से शुभारभ हो गया इधर दर्जनों किसानों ने आसनबनी-हाथीविंदा धान अधिप्राप्ति केंद्र से रोपनी के लिए बाजार से सस्ते दामों पर स्वर्ण धान खरीदा ताकि समय पर रोपनी की जा सकी। इधर लैंप्स के सचिव मनींद्र महतो ने कहा कि आसनबनी लैंप्स में 105 क्विंटल स्वर्ण धान बीज पहुंचा है,जिसे पोटका 50 में क्विंटल, कोवाली 25 क्विंटल हल्दीपोखर 10 क्विंटल, हाथीविंदा _ आसनवनी ( 20 क्विंटल)आवंटन किया । उन्होंने आगे कहा कि अब किसानों की धान बीज बाजार से महंगे दामों पर खरीदनी नहीं पड़ेगी। पुराने किसान जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है पुराने रजिस्ट्रेशन पर धान बीज का उठाव कर सकेंगे जबकि नए किसानों को उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की ताकि धान बीज का ...