घाटशिला, फरवरी 8 -- जादूगोड़ा, (जमशेदपुर)। संवाददाता पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के स्वासपुर स्थित सीआरपीएफ ¸में जाली डोमिसाइल प्रस्तुत कर नौकरी लेने के मामले में डिप्टी कमांडेंट बिक्की पांडेय ने छह लोगों के खिलाफ जादूगोड़ा थाना मे मामला दर्ज कराया है। सभी ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के रहनेवाले हैं और जादूगोड़ा सीआरपीएफ कैंप में ट्रेनिंग ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ में बहाली प्रक्रिया होने के बाद ट्रेनिंग शुरू होते ही सभी लोगों के डोमिसाइल की जांच की गयी। डोमिसाइल की जांच के लिए लोकल थाना से जानकारी ली गयी। इसमें छह लोगों के पते और घर अलग-अलग पाये गये। इस मामले में थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने कहा कि डिप्टी कमांडेंट द्वारा थाना में मामला दर्ज कराया गया है। वहीं, इस मामले मे डिप्टी कमांडेंट विक्की पांडये ने बताया कि य...