घाटशिला, जनवरी 1 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दिगड़ी मोड़ से लेकर गालूडीह तक पीसीसी सड़क पर इन दिनों भारी वाहनों का परिचालन तेज होने से सड़क से लेकर पुल पर कई जगह दरारें आनी शुरू हो गयी हैं। इस संबंध में बुधवार को जब कुछ भारी वाहन पुल से गुजर रहे थे, तब अचानक पुल के ऊपर पीसीसी ढलाई में दरार आनी शुरू हो गई। जिसे देख ग्रामीण भड़क उठे और जितने भी सड़क से भारी वाहन गुजर रहे थे उन्हें रोक दिया। जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। मामले की जानकारी जादूगोड़ा पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया गया और ग्रामीणों की मांगें मानने के बाद वाहनों को छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि गालूडीह बराज के पास एक संवेदक द्वारा कार्य क...