घाटशिला, जनवरी 8 -- जादूगोड़ा। पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती के पावन अवसर पर 11 जनवरी को कारगिल चौक (डोरकासाई) पंचायत हाथिबिंधा में आंचलिक रक्तदान आयोजन समिति के तत्वावधान से एक रक्तदान शिविर आयोजन किया जायेगा। इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। बुधवार शाम को समिति द्वारा बैठक में कम से कम 150 से अधिक इकाई रक्तदान करवाते हुए दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का निर्णय लिया गया। मौके पर अध्यक्ष कुनुराम टुडू, सचिव धनंजय महतो, उपाध्यक्ष बिरसिंह महतो, भूपति भूषण महतो, गोबिंद सिंह सरदार, भुपति महतो, विश्वनाथ महतो, चक्रधर महतो, गुरु पद दास, समिर भकत, जयप्रकाश महतो, बीर सिंह महतो एवं कुड़मि संस्कृति विकास समिति झारखंड के अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो, सुनील महतो, बाबूल कर्मकार, अमरनाथ, जयप्रकाश उपस्थित थे...