घाटशिला, अगस्त 10 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। रंकिणी मंदिर में 19 करोड़ की लागत से हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य को विधायक संजीव सरदार ने छह महीने पहले शुरू कराया था। यह काम वन विभाग की देखरेख में चल रहा है। लेकिन निर्माण की धीमी रफ्तार और घटिया गुणवत्ता को लेकर मंदिर कमेटी में नाराजगी है। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद काम की गति नहीं बढ़ी। बरसात के कारण कई जगह जमीन धंसने लगी है। इससे बड़ी दुर्घटना की आशंका है। निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। लोहे के हिस्सों में जंग लग चुका है। रंग भी उतरने लगा है। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। कमेटी ने इसकी शिकायत जिला उपायुक्त और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से करने की बात कही है। श्रद्धालु फिसलकर हो रहे घायल सदस्यों ने बताया कि विधायक...