घाटशिला, अगस्त 18 -- जादूगोड़ा। झारखंड चालक महासंघ की ओर से रविवार को जादूगोड़ा स्थित सोहदा फुटबॉल मैदान में बैठक हुई। बैठक के बाद महासंघ ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया व झारखंड सरकार से 60 साल के अधिक उम्र पार कर चुके चालकों के लिए पेंशन लागू करने, निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय चालकों की बहाली समेत अन्य सुविधा देने की उठाई मांग उठाई। मौके पर महासंघ के कोषाध्यक्ष जगमोहन पिंगुआ व दीपक कालिंदी ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय चालकों के नियोजन की घोषणा आज भी पूरी नहीं हुई है। चालकों के परिवार वालों को बीमार पड़ने पर एम्बुलेंस की सुविधा, निजी कंपनियों में पेमेंट की निश्चित राशि तय करने, सौ किलो मीटर की दूरी पर सड़क किनारे चालकों को विश्राम गृह समेत लिमिटेड कंपनी में शौचालय की सुविधा ...