घाटशिला, नवम्बर 13 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राखा कॉलोनी में आयोजित एक रोमांचक मुकाबले में केबल टाउन की महिला क्रिकेट टीम ने कवर ड्राइव टीम जमशेदपुर को 43 रन से हराकर जीत दर्ज की। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए केबल टाउन की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कवर ड्राइव टीम निर्धारित ओवर में लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और मैच हार गई। मैच संचालन की जिम्मेदारी रेमंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निभाई गई। आयोजकों ने बताया कि राखा में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आगे और भी टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...