घाटशिला, अगस्त 27 -- जादूगोड़ा। जियाडा की ओर से रुआम में आवंटित जमीन में उद्योगपतियों पर मजदूरों ने मनमानी का आरोप लगाया है। मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि काम लेने के बाद भी मजदूरों को तीन माह का वेतन नहीं मिल है, मजदूर न्याय के लिए भटक रहे हैं। मामला जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के रुआम में जियाडा द्वारा आवंटित जमीन पर खिजाल स्टार्च नामक कंपनी से जुड़ा हुआ है। यह कंपनी अपना उद्योग बैठा रही है। यहां कार्यरत 50 से मज़दूरों को बीते तीन महीने से वेतन के लाले पड़े हैं। इस बाबत यहां कार्यरत तेरगा गांव के मजदूरों में मसलन सरकार सोरेन, लख्खी लोहार, मनोहर दास, डोमिनिक टेटे, पुकलु कर्मकार, शंकर किस्कू, राजेश सोरेन, विनोद सोरेन, बुढ़ान किस्कू, टिका राम हांसदा, मोहन सोरेन, सीरिप किस्कू, मिर्जा किस्कू, डाक सोरेन, दुर्गा सोरेन, श्याम सोरेन टीका राम ने कह...