बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- नरौरा। अखिल भारतीय अंतर परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय विभिन्न वर्गों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता के की विजेता ट्राफियां प्रदान करते हुए नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र के मुख्य अधीक्षक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एच एस सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के शारीरिक, सामाजिक और भावनात्मक कल्याण के लिए खेल आवश्यक हैं । फाइनल के विजेता और उपविजेता सहित तृतीय स्थान पर रही टीमों को ट्रैफिया प्रदान की। मंगलवार देर शाम परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय नरौरा में आयोजित वॉलीबॉल खेल की अंडर-14 और 19 वर्ग प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। अंडर-14 बॉयज फाइनल में एईसीएस रावतभाटा-2 ने एईसीएस नरौरा को हराया, एईसीएस कैगा तीसरे स्थान पर रही और अंडर -14 गर्ल्स फाइनल में एईसीएस-1 कलपक्कम ने नरौरा को हराया, एईसीएस-1, मुंबई तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह अंडर-19 ब...