रांची, जुलाई 5 -- रांची, संवाददाता। मशहूर जादूगर सिकन्दर अपने जादुई करतबों से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। मंच पर जादू और सम्मोहन का ऐसा मायाजाल रचते हैं कि दर्शक उसमें खो जाते हैं। कचहरी रोड स्थित वेन्डर मार्केट के रॉयल हाइट वैक्वेट हॉल में चल रहे उनके शो में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। शो के बाद जादूगर संग सेल्फी लेने की होड़ लग जाती है और सोशल मीडिया पर उनके साथ ली गई तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। जादूगर सिकन्दर ने बताया कि जादू एक मानसिक व्यायाम है, जो दिमाग को तेज और तर्कशील बनाता है। इस बार के शो में कई नए और रोमांचक करतब जोड़े गए हैं। हर दिन दो समय (शाम 4 और 7 बजे), जबकि रविवार को तीन शो आयोजित किए जाते हैं। टिकट ऑनलाइन और शो स्थल पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...