रांची, जून 27 -- रांची। रांची के वेंडर मार्केट में जादूगर सिकंदर का शो देखने का क्रेज बारिश के बावजूद बना हुआ है। शुक्रवार को जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, दर्शकों का रोमांच और जिज्ञासा चरम तक पहुंचता गया। इस दौरान एक से बढ़कर एक हैरत और अचंभित करनेवाले करतब दिखाए गए। इसने दर्शकों को रोमांचित करने के साथ आश्चर्यचकित कर दिया। जादूगर सिकंदर ने महिलाओं को मंच पर बुलाकर कुछ इंटरैक्टिव जादू दिखाए और बुजुर्गों का सम्मान करते हुए उन्हें फूल भेंट किए। कहा कि जादू केवल भ्रम नहीं, बल्कि यह कल्पना, मेहनत और मनोविज्ञान का संगम है। अगर इसका सही इस्तेमाल हो, तो यह समाज में सकारात्मक ऊर्जा भर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...