रुडकी, सितम्बर 18 -- सूचना मिलने पर फायर स्टेशन रुड़की की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ों को काटकर मार्ग से हटाया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका और लोगों ने राहत की सांस ली। अग्निशमन अधिकारी बी.एन. यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह दोनों स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली थी। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। इसके बाद लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आपदा प्रबंधन उपकरणों की मदद से पेड़ों को टुकड़ों में काटकर सड़क किनारे कर दिया गया। कार्य पूरा होने के बाद यातायात सामान्य हो सका। इस दौरान विपिन सिंह तोमर, जगवीर सिंह, सुनील कुमार बंदोलिया, और कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार समेत अन्य टीम सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...