एटा, सितम्बर 10 -- दशलक्षण पर्व समापन के उपलक्ष्य में मंगलवार रात को दिगंबर जैन मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मैजिक शो का आयोजन हुआ। इसमें जादूगर सम्राट देवा ने हैतरंगेज करतबों को देख दर्शक मन्त्र मुग्ध होते रहे। जादूगर ने अखबार के टुकड़े कर उसे फिर से जोड़ दिया। अखबार के टुकड़े कर नोट बनाकर दिखाए गए। बोतल से गिरते हुए पानी से भरा गिलाश हवा लटका में दिखाई दिया। काले कपड़े को तिरंगा ध्वज बना दिया। कपड़े को हिलाकर छड़ी बनाकर दिखाई। इसके अलावा भी जादूगर देवा ने दर्जनो अलग प्रकार के जादू दिखाए। इसे देख दर्शक हैरत में पड़ने के साथ तालियां बजाते रहे। मैजिक शो का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत यादव व पूर्व चेयरमैन गौतम सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। सुरक्षा व्यवस्था म...