देहरादून, नवम्बर 24 -- हिमालयन कल्चरल सेंटर में जादूगर ओपी शर्मा (जूनियर) के दुनिया का अजूबा मायाजाल शो शुरू हुआ। इसमें जादूगर ओपी शर्मा ने जादू का पिटारा खोलकर दर्शकों को चौंका दिया। अतिथियों ने उनके मैजिक विद मिशन को सराहा। मुख्य अतिथि व श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि जसबीर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर कुलवंत सिंह मल्होत्रा ने जादूगर ओपी शर्मा (जूनियर) शो का शुभारंभ किया। उन्होंने जादूगर ओपी शर्मा (जूनियर) के सालों की त्याग तपस्या कला साधना और सामाजिक हित में चलाए जाने वाले उनके मैजिक विद मिशन की भरपूर सराहना की। जैसे ही जादू का पिटारा खुला सभी दर्शक जादूगर के हैरतअंगेज कर देने वाले कारनामों को देख आश्चर्य चकित हो गए। सभी दर्शक उस समय हैरत में पड़ गए जब अपने जादू से जादूगर ने जलती मशाल से...