बिजनौर, फरवरी 19 -- जिला चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में बिजनौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशनुसार में स्याऊ स्थित सीएचसी में जादूगर एनए पाशा अपने मैजिक शो के प्रदर्शन कर ग्रामीण क्षेत्रों में 'राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम' एवं 'राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम' के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। क्षेत्र के गांव स्याऊ में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पन्न 'मैजिक शो' में जादूगर एनए पाशा ने कागज से नोट बना दिया, गुलदस्ता जादूगर से बनाया। अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। अंत में मैजिक बाक्स से अनेक बैनर निकाले। जिन पर तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम से सम्बंधित श्लोगन लिखे हुये थे। जादूगर ने बताया कि सिगरेट, बीड़ी, गुटका, तम्बाकू के सेवन से अनेक बीमारियां पैदा हो रही हैं। यहा...