मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जादुई गणित से लेकर मानव सर्किट तक का बच्चों ने भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी में पहली बार प्रयोग देखा। मंगलवार को एक दिन विलंब से शहर के प्लस टू सरकारी स्कूलों में भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी की बस पहुंची। सोमवार को ही इसके पहुंचने का शिड्यूल था। सबसे पहले बस प्लस टू स्कूल नथुनी भगत में पहुंची। इस भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी में पटना के इंस्ट्रक्टर समेत एमआईटी के सहायक भी शामिल थे। बच्चों को इसमें कई नई जानकारी मिली। 9वीं-10वीं के बच्चों ने कहा कि पहली बार हमने भौतिकी, गणित के कई पाठ का इसमें प्रयोग देखा है। हम तो लैब में भी थ्योरी जैसा ही पढ़ते रहे हैं। ऐसे में हमारे लिए यह पहला अनुभव रहा जहां गणित के भी लैब थे और कई तरह के मॉडल बने हुए मिले। यह हमारे लिए भी नया प्रयोग रहा। 20 मॉडल की लगी...