उत्तरकाशी, अक्टूबर 10 -- भारत चीन सीमा से सटे नेलांग व जादुंग गांव के मूलभूत सुविधाओं के विकास तथा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। शुक्रवार को डीएम प्रशांत आर्य ने सेना एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ सिविल मिलेट्री लाइजन को लेकर चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जादुंग एवं नेलांग गांवों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना,आरओ प्लांट स्थापित करने के साथ ही नेलांग गांव के पास दर्शनीय स्थल व कैफे निर्माण किया जाना है। जिसके लिए सभी अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सीमांत के वाइब्रेट विलेज में बुनियादी सुविधाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता है और इन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटन विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने संबंधित विभागों को शीघ्...