नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- जादवपुर यूनिवर्सिटी में तालाब में डूबकर छात्रा की मौत के मामले में बड़ा ट्विस्ट आ गया है। मृतक छात्रा अनामिका मंडल के पिता का कहना है कि यह हत्या है। उन्होंने अनामिका के दोस्तों पर ही आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही है। अनामिका के पिता ने कहा कि संभव है कि उसके दोस्तों ने उसे जबरन शराब पिलाई और फिर पानी में धकेल दिया। उन्हें पता था कि अनामिका को तैरना नहीं आता है। अनामिका के पिता अर्णव मंडल के इन आरोपों को बाद यूनिवर्सिटी के चार छात्रों को भी पूछताछ के लिए जादवपुर पुलिस स्टेशन में बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक आखिरी के कुछ घंटों में ये चारों ही अनामिका के साथ थे। डिप्टी कमिश्नर ने कहा, अब तक हमें कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। हालांकि अप्राकृतिक मौत के मामले में जांच की जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया ...