प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर शनिवार को रानीगंज विधानसभा के गाजी का बाग से सुवंशा नगर पंचायत तक एकता पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा का शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सरदार पटेल की जीवनी से लोगों को प्रेरणा लेने का आह्वान किया और कहा कि उन्होंने भारतीय एकता अखंडता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। उन्होंने बिहार में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत को एकता का बल ही बताया। जिसके कारण तमाम दावों के बावजूद भी सारा विपक्ष चित हो गया। उन्होंने संजय पटेल को झंडा देकर पदयात्रा की शुरुआत कराई। एकता पदयात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व अध्यक्ष केके सिंह, पूर्व प्रमुख गौरा राकेश कुमार, प्...