प्रयागराज, फरवरी 22 -- मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ स्थित शिक्षा संसकृति उत्थान न्यास की ओर से महाकुम्भ का अमृत तत्व विषय पर व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता प्रो. मनोज कुमार मिश्र ने स्नान के महत्व, वेद, पुराण, रामायण और महाभारत में वर्णित महाकुम्भ के अमृत तत्व के महत्व को बताया। प्रो. निरुपमा त्रिपाठी ने कुम्भ के आध्यात्मिक अनुभव के विषय पर प्रकाश डाला। डॉ. आनन्दानन्द त्रिपाठी ने कहा कुम्भ में सभी लोग जात-पात के भेदभाव को भुला कर समान भाव से कुम्भ में स्नान कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. आशीष त्रिपाठी , डॉ. विकास शर्मा, अमृत प्रकाश दुबे, रुचि मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...