बांदा, जनवरी 19 -- जात पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई -भाई : पं.धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर से बुलंद किया 'हिंदू के बच्चे चार-यही लगाएंगे देश का बेड़ापार' का नारा हिंदू सम्मेलन में बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिलाई समाज की एकता की सौगंध बांदा,संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर से हिंदुओं को कम से कम चार बच्चे पैदा करने का आह्वान किया। उन्होंने हिंदू के बच्चे चार-यही लगाएंगे देश का बेड़ापार का नारा बुलंद किया। कहा कि हिंदुओं को दो बच्चे घर संभालने के लिए और एक-एक बच्चा आरएसएस और देश के लिए समर्पित करने का संकल्प लेना होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर शहर के होट...