पटना, जुलाई 6 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार की मौजूदा कानून-व्यवस्था पर भी अगर किसी को गुस्सा नहीं आ रहा तो समझो उस इंसान का न्यायिक चरित्र एवं मानवीय संवेदना मर चुकी है। जात-धर्म के नाम पर सरकार की विफलताओं और जनभावनाओं को नजरअंदाज करना बिहार और बिहारियों के लिए घातक है। रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर तेजस्वी ने कहा कि एनडीए के शासन में अब तक 65 हजार हत्याएं हो चुकी है। लेकिन इस मसले पर मुख्यमंत्री की ओर से कोई बयान नहीं आ रहा है। पटना के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। सात वर्ष पूर्व पुत्र गुंजन की भी हत्या हुई और आज तक हत्यारे पकड़े नहीं गये हैं। सवाल पूछा कि बिहार पुलिस का दोष सिद्धि दर क्या है? हत्यारे बाहर जमानत पर कैसे...