भोपाल, फरवरी 18 -- मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों से ठंड का मौसम धीरे-धीरे विदाई लेता दिख रहा है, और अधिकतम स्थानों पर निम्नतम तापमान 10 डिग्री से ज्यादा रहने लगा है, वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर पहुंचने लगा है। हालांकि कहीं-कहीं पर सुबह और शाम चलने वाली सर्द हवाएं वातावरण में ठंडक बढ़ा रही हैं, लेकिन फिर भी दिन में गर्मी पड़ने लगी है। मौसम विभाग ने अगले 1-2 दिन में मौसम के फिर करवट लेने और प्रदेश में कई जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना व्यक्त की है। मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो इस दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। अधिकतम तापमानों में कुछ विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, सागर संभागों के जिलों में सामान्य के मुकाबले 1.7 डिग्री से ...