जहानाबाद, अप्रैल 30 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाती जनगणना कराने के फैसले का जदयू ने स्वागत किया है। जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने इसे एक ऐतिहासिक और सराहनीय कदम बताया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह फैसला न केवल समाज के प्रत्येक वर्ग की वास्तविक स्थिति को उजागर करेगा, बल्कि इससे समग्र समाज के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में न्याय के साथ विकास के ध्येय को पूर्ण करने के लिए देश में सबसे पहले जातीय गणना कराकर पारदर्शी रूप से आंकड़ों को सार्वजनिक पटल पर रख दिया था। स्वागत करने वालों में पार्टी नेता निरंजन केशव प्रिंस, जदयू महासचिव राजू सिंह, जय प्रकाश चंद्रवंशी, राजू पटेल, संजय सिंह, डॉ निरंजन आंबेडकर, प्रमिला कुशवाहा, चंद्रभानु प्रसाद उर्फ गुड्डू कुशवाहा, मेराज अहमद ...