गुड़गांव, जून 15 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा कांग्रेस गुरुग्राम जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर लगातार गहन मंथन कर रही है। कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है, जहां पार्टी संगठन सर्जन अभियान के तहत नए जिलाध्यक्ष की तलाश में जुटी है। इस प्रक्रिया में एक चौंकाने वाला पहलू सामने आया है। जिला अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने वाले संभावित उम्मीदवारों से उनकी उपजाति का ब्यौरा भी मांगा जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से पार्टी की जातीय समीकरण साधने की रणनीति की ओर इशारा करता है। मिली जानकारी के अनुसार, जिला अध्यक्ष पद के लिए भरे जा रहे आवेदन फॉर्म में वर्ग (जैसे सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी) के साथ-साथ आवेदनकर्ताओं को अपनी जाति की जानकारी भी अनिवार्य रूप से देनी पड़ रही है। सूत्रों ने बताया कि इसमें यह पूछा जा रहा है कि यदि आव...